UPI Fraud 2025 से कैसे बचें? बैंक की 12 Real सुरक्षा Tips (Hindi Guide)
025 में UPI Fraud तेजी से बढ़ चुका है की लोग घर बैठे-बैठे पैसे खो रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है… बैंक ने असली सुरक्षा नियम जारी किए हैं की अगर आप इन्हें follow कर लो, तो आपका पैसा 100% सुरक्षित रह सकता है । आइए आज पूरी guide आसान भाषा में सीखते हैं 👇 UPI Fraud क्या होता है? 2025 में कैसे किया जाता है? Fraudsters अब 5 नए तरीके इस्तेमाल करते हैं: 1. Fake Call एवम Bank Officer बनकर KYC update के नाम पर OTP, PIN मांगना 2. Fraud Payment Request Link अनजान या Fraud Link पर क्लिक करते ही पैसे debit 3. Remote Access App Screen share apps के जरिये hack 4. QR Code Scam QR code सिर्फ “पैसे भेजने” के लिए होता है पैसे मिलने के लिए नहीं 5. Phishing Sites Fake UPI login page में डाटा चुराया जाता है हमेशा सिर्फ official app इस्तेमाल करें G Pay / Phone Pe / BHIM / Bank UPI UPI Fraud से बचने के 12 Strong Tips — Banks द्वारा Approved 1. अपना UPI PIN किसी को भी नहीं बताना है 2. Unknown link पर कभी क्लिक नहीं करना 3. QR Code से पैसे नहीं मिलते — सिर्फ जाते है...