2026 में Zero Balance Account के नए नियम – Charges, Limit और Safe Tips (पूरी जानकारी)
2026 में बैंकिंग नियम तेज़ी से बदल रहे हैं और इसका सबसे ज़्यादा असर Zero Balance Account इस्तेमाल करने वालों पर पड़ रहा है। जो खाते पहले “बिल्कुल मुफ्त” माने जाते थे, अब उनमें hidden charges, transaction limit और SMS fees जैसी बातें जुड़ चुकी हैं। अगर आप इन बदलावों को समय रहते नहीं समझेंगे, तो: आपके खाते से पैसे कट सकते हैं Debit Card block हो सकता है Credit Score भी प्रभावित हो सकता है इस पोस्ट में हम 2026 के Zero Balance Account rules को बिल्कुल आसान भाषा में समझेंगे। Zero Balance Account क्या होता है? Zero Balance Account ऐसा बैंक खाता होता है जिसमें: Minimum balance रखने की ज़रूरत नहीं होती Basic banking सुविधाएँ मिलती हैं लेकिन 2026 में इसका मतलब “No Rules” नहीं रहा । 2026 में Zero Balance Account के नए नियम 1️. Free Transactions Limit 2026 से ज़्यादातर बैंकों ने: Monthly free transactions की limit तय कर दी है Limit पार करने पर ₹10–₹25 per transaction charge लग सकता है 👉 Tip: अपने bank app में transaction history check करते रहें। 2️. Bank SMS Charges बढ़ गए अब: Free S...